SA20 Wildcard Signings: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में नए साल से शुरू हो रही फ्रेंचाइजी लीग के लिए 6 खिलाड़ियों को वाइल्डकार्ड एंट्री मिली है. सभी 6 फ्रेंचाइजियों ने एक-एक खिलाड़ियों को वाइल्डकार्ड यूज कर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. यहां सबसे बड़ा नाम जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) रहे. उन्हें एमआई कैपटाउन ने अपनी टीम में शामिल किया. प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा को इस बार भी कोई खरीदार नहीं मिला.



  1. डरबन सुपर जायंट्स ने श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अकीला धनंजया को वाइल्डकार्ड के जरिए अपनी टीम में चुना. धनंजया अब तक 110 टी20 में 127 विकेट चटका चुके हैं.

  2. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी को साइन किया. यह बाएं हाथ का स्पिनर दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट भी खेल चुका है. टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 49 मुकाबलों में 43 विकेट लिए हैं और 857 रन बनाए हैं.

  3. जोबर्ग सुपरकिंग्स ने बाएं हाथ के स्पिनर आरोन फंगिसो को अपनी स्क्वाड में शामिल किया. फंगिसो दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 वनडे और 16 टी20 खेल चुके हैं. वैसे ओवरऑल टी20 क्रिकेट में यह गेंदबाज 170 विकेट चटका चुका है.

  4. एमआई केपटाउन ने जोफ्रा आर्चर पर दांव लगाया है. ऑर्चर अपनी सर्जरी से पूरी तरह उबर चुके हैं और फिट हैं. आर्चर 121 टी20 मैचों में 153 विकेट चटका चुके हैं.

  5. पार्ल रॉयल ने फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर आंदिले फेहलुख्वायो को चुना है. इस खिलाड़ी के नाम 107 टी20 मैचों में 92 विकेट और 693 रन दर्ज हैं. 

  6. ईस्टर्न कैप सनराइजर्स ने जोर्डन हरमन को वाइल्डकार्ड एंट्री दी है. 21 साल के इस युवा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अब तक केवल 6 टी20 मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी के नाम 46.50 की औसत से 186 रन दर्ज है.


यह भी पढ़ें...


Urvashi Rautela on Rishabh Pant: ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हैं उर्वशी! सोशल मीडिया पर शेयर किया यह स्पेशल पोस्ट