SA20 Winner Sunrisers Eastern Cap: साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन को एडन मारकरम की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने अपने नाम कर लिया है. 


सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीता खिताब


फाइनल मैच में सनराइजर्स की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को आसानी से हराकर मैच और टाइटल जीत लिया. इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिया. सनराइजर्स की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रनों पर ऑल आउट कर दिया. 


प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. उनकी ओर से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेली. बाकी सभी खिलाड़ियों ने इससे भी कम रन ही बनाए, जिसकी वजह से प्रिटोरिया की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.


रूलोफ वैन डर मर्व को मिला मैन ऑफ द मैच


सनराइजर्स की ओर से 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी रूलोफ वैन डर मर्व ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. उन्हें इस फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका पहला विकेट तो सिर्फ 11 रनों पर गिर गया था, लेकिन उसके बाद एडम रोसिंगटन और जॉर्डन हरमन के बीच में 67 रनों की साझेदारी हुई, जिसने उनकी जीत लगभग पक्की कर दी थी.


सनराइजर्स की ओर से एडम रोसिंगटन ने 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान एडन मारकरम ने भी 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. उसके बाद अंत में मार्को जानसेन ने 11 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज एडन मारकरम को दिया गया.


 आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने फ्रेंचाइजी टीम की जीत का जश्न ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके मनाया है, जिसे उनके फैन्स गज़ब की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.



यह भी पढ़ें: WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले ऑक्शन में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सभी टीमों की निगाहें, लग सकती हैं बड़ी बोलियां