SA vs BAN, T20 WC 2021: आईसीसी टी20 विश्वकप में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 85 रनों का टारगेट दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया. बांग्लादेश के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 18.2 ओवर में 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की तरफ से महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने तीन-तीन विकेट चटकाए. 


ऐसी रही बांग्लादेश की पारी


बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 3 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया. चौथे ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा जब मोहम्मद नईम 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सौम्य सरकार और फिर मुशफिकुर रहीम बिना खाता खोले आउट हो गए. बांग्लादेश ने 24 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद लगातार टीम के विकेट गिरते रहे. बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा लिटन दास ने 24 और समीम हुसैन ने 11 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया ने तीन-तीन विकेट चटकाए. तबरेज शम्सी ने 2 और ड्वेन प्रीटोरियस ने एक विकेट हासिल किया.


साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी 
शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है और टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उसे अभी पहली जीत का इंतजार है.


बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मेंहदी हसन, शमीम हुसैन, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: भारत के लिए इतनी आसान नहीं होगी अफगानिस्तान पर जीत, 8 पॉइंट्स में समझे क्यूं यह मुकाबला टक्कर का होगा


Vikram Rathour on Ishan kishan: NZ के खिलाफ क्यों तोड़ी गई रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी? बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बताई वजह