Ryan ten Doeschate On KL Rahul vs Sarfaraz Khan: बैंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा. पुणे में दोनों टीमें 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? शुभमन गिल के फिट होने के बाद सरफराज खान और केएल राहुल में किसे मौका मिलेगा?

Continues below advertisement

'मैनेजमेंट केएल राहुल पर जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं...'

बैंगलुरु टेस्ट नें सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया, लेकिन इसके बावजूद सरफराज खान के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. पुणे टेस्ट में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. सरफराज खान की जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को तवज्जो मिल सकती है. भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल पर जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि केएल राहुल को अधिक से अधिक मौके मिले. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर संजू सैमसन की तरह केएल राहुल को अधिक से अधिक मौके देना चाहते हैं. रयान टेन डोशेट की बातों के बात कयास लग रहे हैं कि पुणे टेस्ट में सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो मिल सकती है.

Continues below advertisement

'केएल राहुल की बल्लेबाजी परेशानी का सबब नहीं है...'

रयान टेन डोशेट ने कहा कि पिछले टेस्ट में सरफराज खान ने शानदार शतक बनाया. इसके बाद मैं केएल राहुल के पास गया. मैंने उनसे कहा कि आपने कितनी डॉट गेंदे खेली, साथ ही कितनी गेंद पर बीट हुए... रयान टेन डोशेट कहते हैं कि केएल राहुल की बल्लेबाजी परेशानी का सबब नहीं है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अच्छी मानसिकता के साथ खेल रहे हैं. हमारे पास 6 स्थान के लिए 7 बेहतरीन विकल्प हैं, हम पिच और हालात के मुताबिक फैसला लेंगे कि हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी? 

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2025: फैफ डु प्लेसी को रिलीज करेगी RCB! इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है पैसों की बारिश