IND vs NZ 2nd Test Possible Playing XI: भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हुई थी. बारिश से प्रभावित बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में होने वाला है, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगा. पुणे का यह मैदान करीब 5 साल के बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा होगा. एक तरफ कीवी टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं भारत वापसी करके एक-एक की बराबरी करना चाहेगा. ऐसे में पिच का हाल बहुत अहम साबित होने वाला है.

Continues below advertisement

पुणे में पिच का हाल

पुणे के मैदान में पिच को काली मिट्टी से तैयार किया गया है और यहां बेंगलुरु की तुलना में कम उछाल देखने को मिल सकता है. इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल साबित होगा और स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही होगी. जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के और टिम सउदी ने तबाही मचाई थी, वहीं पुणे की पिच पर तेज गेंदबाज संघर्ष कर सकते हैं. मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलने का अनुमान है.

4 स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत

साल 2017 में पुणे के इसी मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ था, जिसकी चारों पारियों में स्पिनरों ने कुल 31 विकेट चटकाए थे. वहीं काली मिट्टी से बनी पिच इस बार भी स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप होगी. पहले टेस्ट में जहां भारत ने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खिलाया था, इस बार टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. यह गौर करने वाली बात है कि वॉशिंग्टन सुंदर को आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Continues below advertisement

वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेस अटैक को जारी रख सकते हैं. 6 गेंदबाजों को खिलाने का अर्थ यह नहीं कि भारत की बल्लेबाजी कमजोर हो जाएगी क्योंकि अश्विन, जडेजा और सुंदर ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं और भारत की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान कर रहे होंगे.

गेंदबाजी अटैक - जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: विराट कोहली RCB में रहेंगे या नहीं? नए अपडेट में लीक हुई बहुत बड़ी जानकारी!