India vs India A Intra Squad Match: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जा रहा है. पहले दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था, वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया था. बता दें कि यह इंट्रा स्क्वाड मैच 13-16 जून तक खेला जाना है. अब इस मैच का स्कोरकार्ड सामने आया है. सरफराज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया था, लेकिन उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में शतक ठोक डाला है.
इंडिया ए टीम का स्कोरकार्ड सामने आया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड और अभिमन्यू ईश्वरन ने ओपनिंग की. गायकवाड खाता तक नहीं खोल पाए, वहीं ईश्वरन ने 39 रनों की पारी खेली, इससे पहले वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में 80 रनों की पारी खेल चुके हैं. तीसरे क्रम पर साई सुदर्शन ने बैटिंग की, जो 38 रन बनाकर आउट हो गए. वाशिंगटन सुंदर को चौथे क्रम पर प्रमोट किया गया, लेकिन वो गोल्डन डक का शिकार बनकर पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
सरफराज खान का शतक, बुमराह को कोई विकेट नहीं
सरफराज खान को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने महज 76 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया. ईशान किशन ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है.
भारतीय टीम के गेंदबाजी स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह कोई विकेट नहीं ले पाए. इस स्कोरकार्ड के मुताबिक इंडिया-ए के 6 विकेट गिरने तक जसप्रीत बुमराह किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, वहीं नितीश कुमार रेड्डी बहुत महंगे साबित हुए लेकिन एक विकेट भी लिया. बताते चलें कि यह स्कोरकार्ड दूसरे दिन का है.
यह भी पढ़ें:
गिल-राहुल का अर्धशतक, शार्दुल ठाकुर ने चटकाए विकेट; पहले दिन धमाकेदार चला भारत का मैच