India vs India-A First Day: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए 7 जून से इंग्लैंड पहुंच गई है और प्रैक्टिस कर रही है. अब इंडिया और इंडिया-ए टीम के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी गेंदबाजी में सफलता मिली है.
इंग्लैंड में चल रहा मैच
भारत और भारत-ए के बीच इंट्रा-स्क्वाड टेस्ट मैच भी इंग्लैंड में ही खेला जा रहा है. ये मैच 13 जून से 16 जून के बीच होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग पर बैन लगाया है. इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट भी बीसीसीआई ही शेयर कर रहा है. बीसीसीआई का मानना है कि ये मैच केवल खिलाड़ियों के लिए है, जिससे वे अपने खेल को निखार सके और ये फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं है, इसलिए इसे टीवी पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करने की जरूरत नहीं है.
भारतीय खिलाड़ी दिखा रहे दम
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के इंट्रा-स्क्वाड मैच के पहले दिन का अपडेट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि गिल और राहुल ने ओपनिंग डे हाफ-सेंचुरी लगाई. शार्दुल ठाकुर ने पहले दिन विकेट चटकाए हैं. बीसीसीआई ने मैच के फोटो भी शेयर किए हैं, जिसमें यशस्वी जयसवाल इंडिया-ए टीम में नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के अपडेट से जानकारी मिल रही है कि भारत की सीनियर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इंडिया-ए को गेंदबाजी मिली है. बीसीसीआई के शेयर किए फोटो में बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जययवाल भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Watch: लास्ट गेंद पर चाहिए थे 5 रन, RCB के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर जिताई हारी हुई बाजी; देखें वीडियो