Ruturaj Gaikwad: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में इन दिनों सिर्फ महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम सुनाई दे रहा है. गायकवाड़ लगातार एक के बाद एक शतक लगाए जा रहे हैं. अब सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बोर्ड पर लगाए.


क्वाटरफाइनल से बरापा रहे हैं कहर


ऋतुराज गायकवाड़ क्वाटर फाइनल से ही कहर बरपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्वाटरफाइनल में उन्होंने 149 गेंदों में 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी के दौरान लगातार 7 छक्के मारने का कारनामा भी किया था. इसके बाद असम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए भी ऋतुराज ने 126 गेंदों में 168 रनों की पारी खेली थी. वहीं, आज सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के लिए अमह योगदान दिया.


टूर्नामेंट में 276 के औसत से बनाए रन


विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में ऋतुराज ने 276 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल चार पारियां खेलते हुए 552 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.67 का रहा है. वहीं, इस ट्रॉफी में बल्लेबाज़ एन जगदीशन 830 रन बनाकर नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने 138.33 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राक रेट 125.38 का रहा है.


ट्रॉफी में सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच जंग


विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बोर्ड पर लगाए हैं.


ये भी पढ़ें...


AUS vs WI: टेस्ट मैच के दौरान रिकी पोंटिंग के हार्ट में हुई परेशानी, ले जाया गया अस्पताल