RR vs KKR: राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से मात दी.

एबीपी न्यज़ Last Updated: 24 Apr 2021 06:37 PM
RR vs KKR: राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

IPL 2021:  134 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ राजस्थान की टीम ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस आईपीएल में यह उनकी दूसरी जीत है. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रन और डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 18 ओवर के बाद 129/4

IPL 2021: संजू सैमसन 39 गेंदों पर 40 रन और डेविड मिलर 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 12 गेंदों पर चाहिए 5 रन.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 17 ओवर के बाद 121/4

IPL 2021: संजू सैमसन 38 गेंदों पर 39 रन और डेविड मिलर 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कमिंस ने इस ओवर में 8 रन दिये. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 13 रन.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 16 ओवर के बाद 113/4

IPL 2021: संजू सैमसन 36 गेंदों पर 37 रन और डेविड मिलर 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में 9 रन दिये. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 24 गेंदों पर चाहिए 21 रन.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 15 ओवर के बाद 104/4

IPL 2021: राहुल तेवतिया के आउट होने के बाद डेविड मिलर बैटिंग के लिये आये हैं. संजू सैमसन 35 गेंदों पर 36 रन और डेविड मिलर 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम मावी ने इस ओवर में केवल 3 रन दिये. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 30 रन.

राजस्थान को लगा चौथा झटका, राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर आउट

राहुल तेवतिया 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गये हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता को चौथी सफलता दिलाई.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 13 ओवर के बाद 97/3

IPL 2021:   संजू सैमसन 31 गेंदों पर 34 रन और राहुल तेवतिया 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल पांच रन दिये. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 42 गेंदों पर 37 रन चाहिए.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 12 ओवर के बाद 92/3

IPL 2021:   शिवम दुबे के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया बैटिंग के लिये आये हैं .संजू सैमसन 28 गेंदों पर 33 रन और राहुल तेवतिया 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन के इस ओवर में 7 रन आये.  राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 48 गेंदों पर 42 रन चाहिए.

RR vs KKR, LIVE: वरुण चक्रवर्ती ने शिवम दुबे को किया आउट

IPL 2021:   शिवम दुबे 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 11 ओवर के बाद 85/3 

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 80/2

IPL 2021:  संजू सैमसन 22 गेंदों पर 29 रन और शिवम दुबे 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 3 रन आये.  राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. राजस्थान को जीत के लिये 60 गेंदों पर 54 रन चाहिए.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 77/2


IPL 2021:  संजू सैमसन 19 गेंदों पर 27 रन और शिवम दुबे 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. इस वक्त राजस्थान की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 64/2

IPL 2021:  संजू सैमसन 15 गेंदों पर 17 रन और शिवम दुबे 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नेरन के इस ओवर में 5 रन आये. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. 

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 59/2

IPL 2021:  संजू सैमसन 10 गेंदों पर 15 रन और शिवम दुबे 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 50/2

IPL 2021:  यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिये आये हैं. संजू सैमसन 07 गेंदों पर 12 रन और शिवम दुबे 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सुनील नरेन के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है.

RR vs KKR, LIVE: शिवम मावी ने जायसवाल को भेजा पवेलियन

IPL 2021: यशस्वी जायसवाल 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाये. शिवम मावी ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. राजस्थान का स्कोर 5 ओवर के बाद 41/2 

RR vs KKR, LIVE: वरुण चक्रवर्ती ने बटलर को किया आउट

IPL 2021:  वरुण चक्रवर्ती ने जोस बटलर को Lbw आउट किया. बटलर 7 गेंदों पर 05 रन बनाकर आउट हो गये हैं. बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिये आये हैं. कोलकाता का स्कोर 4 ओवर के बाद 30/1

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 17/0

IPL 2021:  जोस बटलर 05 गेंदों पर 01 रन और यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी के इस ओवर में 5 रन आये. उनके इस ओवर में जायसवाल ने चौका जड़ा. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0


IPL 2021:  जोस बटलर 04 गेंदों पर 01 रन और यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कमिंस ने इस ओवर में 10 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है.

RR vs KKR, LIVE: बटलर-जायसवाल क्रीज पर, राजस्थान की धीमी शुरुआत

IPL 2021:  जोस बटलर 2 गेंदों पर 00 रन और यशस्वी जायसवाल 4 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम मावी ने इस ओवर में 2 रन दिये. उन्होंने इस ओवर में बेहद अच्छी गेंदबाजी की. गिल ने जायसवाल का कैच इस ओवर में ड्रॉप किया. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है.

RR vs KKR, LIVE: मॉरिस ने चार विकेट चटकाए

IPL 2021:  टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन बना बना सकी. कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिख 34 रन बनाए जबकि दिनेस कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकले. इसके अलावाव नीतीश राणा ने 22 रन बनाए. राजस्थान के लिए उसके स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 134 रनों का टारगेट

IPL 2021:  कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिये 134 रनों का लक्ष्य मिला है. मॉरिस ने इस मुकाबले में चार विकेट चटकाये.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा 8वां झटका, कमिंस 10 रन बनाकर आउट

RR vs KKR, LIVE: क्रिस मॉरिस ने राजस्थान को 8वीं सफलता दिलाई और पैट कमिंस को पवेलियन वापस भेजा. कमिंस 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 19 ओवर के बाद 127/7

IPL 2021:   पैट कमिंस 4 गेंदों पर 4 रन और शिवम मावी 3 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा 7वां झटका, कार्तिक 25 रन पर लौटे पवेलियन

IPL 2021:  आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक भी 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये. मॉरिस ने कार्तिक को आउट कर केकेआर को एक ओवर में 2 बड़े झटके दिये.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा छठा झटका

IPL 2021: क्रिस मॉरिस ने आंद्रे रसेल को 9 रनों पर आउट किया. रसेल मॉरिस के गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मिलर को बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे. रसेल के आउट होने के बाद पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिये आये हैं. 

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 17 ओवर के बाद 110/5

IPL 2021:  दिनेश कार्तिक 23 गेंदों पर 25 रन और आंद्रे रसेल 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 12 रन आये. केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा पांचवां झटका

IPL 2021: राहुल त्रिपाठी 26 गेंदों पर 36 रन  बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाये. मुस्तफिजुर रहमान ने त्रिपाठी को आउट किया. केकेआर का स्कोर 16 ओवर के बाद 98/5

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 15 ओवर के बाद 93/4

IPL 2021:  दिनेश कार्तिक 14 गेंदों पर 14 रन और राहुल त्रिपाठी 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 9 रन आये. केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की है.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 14 ओवर के बाद 84/4

IPL 2021:  दिनेश कार्तिक 10 गेंदों पर 8 रन और राहुल त्रिपाठी 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 8 रन आये. केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 13 ओवर के बाद 76/4

IPL 2021:  दिनेश कार्तिक 6 गेंदों पर 2 रन और राहुल त्रिपाठी 21 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शिवम दूबे के इस ओवर में 5 रन आये. राजस्थान के गेंदबाज इस मैच में अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. केकेआर के बल्लेबाज रन बनाने के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 12 ओवर के बाद 71/4

IPL 2021:  दिनेश कार्तिक 3 गेंदों पर 1 रन और राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का लगा. राजस्थान के गेंदबाज इस मैच में अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा चौथा बड़ा झटका

IPL 2021:  केकेआर के कैप्टन इयोन मोर्गन जीरो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. कोलकाता की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है कोलकाता 62/4. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 7 रन आये.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा तीसरा बड़ा झटका

IPL 2021:  सुनील नरेन 7 गेंदों पर 06 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जयदेव उनादकट ने राजस्थान को तीसरी सफलता दिलाई. इस वक्त केकेआर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.  कोलकाता का स्कोर 10 ओवर के बाद 55/3

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 9 ओवर के बाद 51/2

IPL 2021:  नितीश राणा के आउट होने के बाद सुनील नरेन बैटिंग के लिये आये हैं. सुनील नरेन 4 गेंदों पर 5 रन और राहुल त्रिपाठी 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 6 रन आये.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का लगा दूसरा बड़ा झटका, राणा 22 रन बनाकर आउट

IPL 2021:  नितीश राणा 25 गेंदों पर 22 रन  बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. चेतन सकारिया ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. राणा केक आउट होने के बाद सुनील नरेन बैटिंग के लिये आये हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 8 ओवर के बाद 45/1

IPL 2021:  नितीश राणा 24 गेंदों पर 22 रन और राहुल त्रिपाठी 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 8 रन आये. 

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 7 ओवर के बाद 37/1

IPL 2021: शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिये आये हैं. नितीश राणा 21 गेंदों पर 19 रन और राहुल त्रिपाठी 2 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जयदेव उनादकट के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का और 1 चौका लगा.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता को लगा पहला झटका

IPL 2021: शुभमन गिल 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर रन आउट हो गये है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. वह अपनी बैटिंग के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए. गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बैटिंग के लिये आये हैं. केकेआर का स्कोर 6 ओवर के बाद  25/1 

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 5 ओवर के बाद 23/0

IPL 2021:   नितीश राणा 13 गेंदों पर 10 रन और शुभमन गिलन 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 2 रन आये. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वह केकेआर के बल्लेबाजों को शॉट लगाने का मौका नहीं दे रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 4 ओवर के बाद 21/0

IPL 2021:   नितीश राणा 13 गेंदों पर 10 रन और शुभमन गिलन 11 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 3 ओवर के बाद 14/0


IPL 2021:   नितीश राणा 13 गेंदों पर 10 रन और शुभमन गिलन 05 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जयदेव उनादकट ने इस ओवर में 6 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. 

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 2 ओवर के बाद 8/0

IPL 2021:   नितीश राणा 08 गेंदों पर 05 रन और शुभमन गिलन 04 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया ने इस ओवर में 5 रन दिये. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता का स्कोर 1 ओवर के बाद 3/0

IPL 2021:   नितीश राणा 04 गेंदों पर 03 रन और शुभमन गिलन 2 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जयदेव उनादकट ने इस ओवर में 3 रन दिये. पिच काफी अच्छी लग रही है. आज हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

RR vs KKR, LIVE: दोनों टीमों के लिये जीत है अहम

IPL 2021: दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं जबकि तीन-तीन गंवाए हैं. दोनों के खाते में दो-दो अंक हैं. कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के कारण आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि राजस्थान सबसे नीचे है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पिछले मैच के मैच प्रजेंटेशन के दौरान साफ शब्दों में कहा था कि हमें अपनी बल्लेबाजी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा. खैर, देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम आज का मुकाबला जीतकर अंक तालिका में ऊपर जाती है.

RR vs KKR, LIVE: जानिए, टॉस के बाद इयोन मॉर्गन ने क्या कहा


IPL 2021: टॉस के बाद इयोन मॉर्गन ने कहा हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. उम्मीद है कि हम आज अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं. यह क्रिकेट का शानदार खेल है. हम जिस मुकाम पर थे, उसमें जो किरदार लोगों ने दिखाया वह अद्भुत था. हमने एक बदलाव किया है,  नागरकोटी की जगह शिवम मावी प्लेइंग इलेवन में हैं.

RR vs KKR, LIVE: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

IPL 2021: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. जब आप पहले गेंदबाजी करते हैं तो यहां की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव होने वाले हैं. हमने दो बदलाव किये हैं.

RR vs KKR, LIVE: राजस्थान के लिये ये है परेशानी का कारण


IPL 2021: संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरुवार रात 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बावजूद उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरआर को इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी खल रही है, जो चोट के कारण दोनों स्वदेश लौट चुके हैं. उनकी अनुपस्थिति में, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दबाव बढ़ गया है. पिछले मैच से पहले, ऑल-राउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने भी आरआर कस कैंप को छोड़ दिया था और बायो बबल में थकान का हवाला देते हुए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे. 

RR vs KKR, LIVE: कुछ देर में होगा टॉस

IPL 2021: आईपीएल-14वें सीजन में तालिका में सबसे नीचले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स (आरआर) शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. आरआर ने चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है और सभी टीमों के बीच उसका नेट रन रेट सबसे खराब है. उनके प्रतिद्वंद्वी कोलकाता को भी मुश्किल हो रही है और उसने भी चार मैचों में एक ही जीत दर्ज की है. लेकिन कोलकाता की टीम नेट रन रेट के मामले में आरआर और पंजाब किंग्स दोनों से आगे हैं. 

बैकग्राउंड

RR vs KKR:  कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है. इयोन मोर्गन की अगुवाई में केकेआर अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है. केकेआर की टीम 4 मैचों में केवल एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सांतवें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान की टीम भी 4 मैचों में 1 जीत के साथ आठवें पायदान पर है. 


राजस्थान रॉयल्स के दो दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर टीम के साथ नहीं हैं. इनका टीम में नहीं होना राजस्थान के लिये बड़ा झटका है. पैट कमिंस और आंद्रे रसेल ने पिछले मुकाबले में शानदार बैटिंग की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए और उन्हें सीएसके के हाथों 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. केकेआर के कप्तान मोर्गन और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से क्रिकेट फैन्स को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


आरआर बनाम केकेआर पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिये मददगार है. इस मैच में भी हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.


राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), शिवम दूबे, रियान पराग, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान


केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रिसिद्द कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.