Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम साढे सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा. आईपीएल में जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. मैदान को देखते हुए आज का मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. 


जानिए पिछले मुकाबलों का हाल


चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मज़बूत मुंबई इंडियंस को हराया था. ऐसे में उसका मनोबल हाई रहने वाला है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. 


पहले हाफ में चेन्नई को मिली थी जीत


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब बैंगलोर और चेन्नई की टीमें आमने-सामने आई थीं तो चेन्नई ने बाज़ी मारी थी. उस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन बनाए थे. चेन्नई ने आसानी से उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. 


RCB vs CSK Head to Head


आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और सीएसके की टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. साथ ही एक मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला. वहीं बैंगलोर के खिलाफ पिछले 11 मुकाबलों में से चेन्नई ने 11 मैच जीते हैं.


प्वाइंट टेबल में स्थिति


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीज़न शानदार साबित हो रहा है. टीम आठ मैचों में से छह मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आठ मैचों में पांच मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई अगर आज जीत दर्ज करती है तो वो पहला स्थान हासिल कर लेगी.