RCB Award: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने भले ही अभ तक आईपीएल का कोई खिताब न जीता हो. लेकिन फिर भी, आरसीबी की टीम सबकी चहीती है. आरसीबी को ट्रॉफी नहीं बल्कि दिल जीतने वाली टीम कहा जाता है. आईपीएल में लगातार फेल होने वाली आरसीबी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. लेकिन अब, बैंगलोर की टीम ने मैदान से बाहर बड़ी बाज़ी मार ली है. दरअसल उन्होंने बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


आरसीबी ने 'सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स' में 'स्पोर्ट्स फ्रेंचाइज़ी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता है. लोगों के दिल जीतने वाली आरसीबी ने अब अवॉर्ड्स पर भी अपना नाम लिखवाना शुरू कर दिया है. 


आरसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा गया, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 'सीआईआई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स' में कई योग्य दावेदारों के बीच 'स्पोर्ट्स फ्रेंचाइज़ी ऑफ द ईयर' का खिताब हासिल कर सम्मानित महसूस किया है. यह हमें बाउंड्री से आगे जाने और प्ले बोल्ड खेल जारी रखने के लिए प्रोत्साहन देता है."


आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हुई थी एलिमिनेट 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराते हुए 2023 आईपीएल की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 81 रनों से हराया था. इस तरह उनकी हार जीत का सिलसिला चलता रहा और आखिर में टीम को टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा था. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने 14 में से 7 लीग मैचों में जीत हासिल की थी. 


अब हर बार की तरह इस सीज़न यानी आईपीएल 2023 में भी सबकी नज़रें आरसीबी पर होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी इस बार क्या पाएगी. लगातार फाइनल खिताब से चूकने के बाद भी फैंस का सपोर्ट टीम के लिए कम नहीं होती है. ऐसा भी हो सकता है कि फैंस को टीम के हार की आदत हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: 38 साल के हुए गब्बर, जानिए वह क्यों हैं टीम इंडिया के मिस्टर आईसीसी प्लेयर