96 Meter Six On Mohammad Amir: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इन दिनों खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में नज़र आ रहे हैं. आमिर लीग में जमैका तलावाह का हिस्सा हैं. लीग में पहला मैच आमिर के लिए कुछ खास नहीं गुज़रा. उन्हें मैच में कोई विकेट नहीं मिला और वो महंगे भी साबित हुए. मैच में विरोधी टीम सेंट लूसिया किंग्स के बल्लेबाज़ रोशोन प्राइमस ने आमिर पर 96 मीटर का लंबा छक्का मारा. 


इस गगनुचंबी छक्के का वीडियो कैरेबियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है, आमिर गेंद फेंकते हैं जिस पर प्राइमस ज़ोर से लेग साइड की ओर बल्ला धुमाते हैं और गेंद बहुत दूर जाकर गिरती है. यह दूसरी पारी के 16वें की पहली ही गेंद थी. पहला मैच आमिर के लिए कीफा खराब रहा. उन्होंने 4 ओवर में 47 रन खर्चे और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली. 






टी10 में यूसुफ पठान ने की थी धुलाई


हाल ही में खत्म हुए जिम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ यूसुफ पठान ने मोहम्मद आमिर की जमकर धुलाई की थी. उन्होंने आमिर के ओवर में 3 छक्कों की मदद से 25 रन लिए थे. अब कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में भी आमिर खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए. 


मैच जीती आमिर वाली टीम


कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में मोहम्मद आमिर वाली जमैका तलावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 11 रनों से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जमैका तलावाह 20 ओवर में 187 रनों पर ऑलाउट हो गई. टीम के लिए कप्तान ब्रैंडन किंग ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 81 रनों की अहम पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. टीम के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज़्यादा 53 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज होने वाला है ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज