Rohit Sharma Test Stats: टीम इंडिया अपने कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कमर कस चुकी है. पिछले एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद आज से टीम इंडिया अपने लिए सबसे चुनौतीपूर्ण मैदानों पर टेस्ट सीरीज फतह करने उतरेगी. टीम इंडिया इस बार दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है और उम्मीद है कि अब तक जो नहीं हुआ, वह इस बार हो सकता है. यानी टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकती है.


इस सीरीज से पहले सभी आंकड़े टीम इंडिया के खिलाफ नजर आ रहे हैं. जैसे यहां हुई सभी सीरीज को गंवा देना, यहां खेले गए 23 टेस्ट मैचों में महज 4 मुकाबले जीत पाना, ज्यादातर बल्लेबाजों का यहां फ्लॉप रहना. इन सभी आंकड़ों के साथ ही एक बड़ा खास आंकड़ा भी है जो टीम इंडिया को परेशान कर रहा है. यह आंकड़ा खुद कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा हुआ है.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में लाल गेंद के सामने बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उनका बल्ला यहां की सीम और स्विंग मुवमेंट वाली पिचों पर कभी नहीं चल पाया है. हालत यह है कि हिटमैन ने यहां जो 4 टेस्ट मैच खेले हैं, उनकी 8 पारियों में वह कुल 123 रन ही बना सके हैं. यानी उनका बल्लेबाजी औसत दक्षिण अफ्रीका में महज 15.37 का ही रहा है. यहां वह एक बार भी अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं. एक बार तो वह शून्य पर भी पवेलियन लौटे हैं.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित बतौर कप्तान यहां अपनी बल्लेबाजी में कितना सुधार ला पाते हैं.


ऐसा है रोहित का ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का टेस्ट में प्रदर्शन हमेशा से ही औसत रहा है. उन्होंने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.54 की औसत से 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह 56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.


यह भी पढ़ें...


PAK vs AUS: शाहीन की स्विंग.. वॉर्नर चूके.. और फिर अब्दुल्ला ने टपका दिया कैच, देखें पाकिस्तान की लचर फील्डिंग का नजारा