IND vs BAN Playing XI & Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ढ़ाका में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से हराया. इस तरह टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन ढ़ाका टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी.


कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


पिछले दिनों रोहित शर्मा ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास किया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह ढ़ाका टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर से ढ़ाका में खेला जाएगा. वहीं, ढ़ाका के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, ढ़ाका टेस्ट मैच के पांचों दिन धूप खिली रहेगी. इसके अलावा बारिश के आसार नहीं है. इस तरह यह टेस्ट मैच पूरा खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि ढ़ाका की विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल होगी. हालांकि, मैच बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.


ढ़ाका टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन-


शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज


टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम-


केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी। सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: दीपक चाहर हैं चोटिल, CSK की बढ़ सकती है समस्या, नीलामी में इन गेंदबाजों पर लगाएगी दांव


IPL Auction: पिछले सीज़न से कितनी अलग है इस बार की नीलामी, जानिए क्या होंगे नियम और इस साल कौन है नीलामीकर्ता