रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम 10 नवंबर को आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन रोहित शर्मा आईपीएल से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. रोहित शर्मा के हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने की ही संभावना है.


टीम इंडिया 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो रही है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा 11 नवंबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना नहीं होंगे और वह बाद में टीम इंडिया के साथ जुड़ेगे.


रोहित शर्मा का वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में हिस्सा नहीं लेना तय माना जा रहा है, जबकि वह चार टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा बनेंगे. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को पूरी तरह से फिट होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ''रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होंगे, पर उनके सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलने की संभावना है. चूंकि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन पीरियड को लेकर बाध्यता है इसलिए वह लिमिटिड ओवर्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.''


बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया 12 नवंबर को पहुंचेगी और 27 नवंबर को अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से होगा, जबकि तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी के खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा.





MI vs DC, IPL 2020 Final: कब और कहाँ देखें लाइव, कहा होगा मैच, क्या है तैयारियां

IPL 2020: नए यॉर्कर किंग बनकर उभरे टी नटराजन, बुमराह, बोल्ट जैसे गेंदबाजों को भी पछाड़ा