World Cup 2023 Team India: टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अब वह विश्व कप 2023 की तैयारी में है. लेकिन उसके लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का चोटिल होना दिक्कत बन सकता है. अय्यर नंबर 4 पर बैटिंग के लिए अच्छा विकल्प हैं. वहीं अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभा लेते हैं. रोहित का कहना है कि श्रेयस ठीक हैं. लेकिन अभी थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं अक्षर के लिए कहा कि वे 7 से 10 दिनों में ठीक हो सकते हैं.


क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने श्रेयस को लेकर कहा, ''मुझे पता है कि श्रेयस कैसे हैं. वे फाइनल मैच में नहीं खेल सके. कुछ पैरामीटर्स हैं, जिनकी वजह से वे बाहर रहे. लेकिन अब वे सभी मानकों पर खरे उतर चुके हैं. वे 99 प्रतिशत ठीक हैं. वे ठीक लग रहे हैं. उन्होंने अच्छी बैटिंग की और घंटों फील्डिंग भी की. श्रेयस ने मैदान पर काफी मेहनत की है. इसलिए वे फिलहाल ठीक लग रहे हैं.''


रोहित ने अक्षर को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मैं अक्षर को लेकर श्योर नहीं हूं. उन्हें मामूली चोट लगी है. ऐसा लगता है कि वे एक हफ्ते या 10 दिनों में ठीक हो जाएंगे. अभी यह देखना होगा कि चोट से कैसे ठीक होते हैं, क्यों कि हर खिलाड़ी की अलग स्थिति है. कुछ खिलाड़ी जल्दी ठीक हो जाते हैं. मुझे लगता है कि अक्षर के साथ यही बात है. मैं पूरी तरह श्योर नहीं हूं कि उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैचों में खेलना ठीक होगा या नहीं.''


गौरतलब है कि अक्षर टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. इसके बाद वे चोट की वजह से बाहर हो गए. उनकी गैरमौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई. श्रेयस ने आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे बाहर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Final: खराब डेब्यू के बाद टीम से बाहर होने की कगार पर थे सिराज, पढ़ें कैसे मेहनत ने बदल दी किस्मत