Rohit Sharma & Ritika Sajdeh Viral Photo: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, रोहित शर्मा अपने साले कुणाल सजदेह की शादी में शिरकत करेंगे. इस वजह से वह मुंबई वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बहरहाल, रोहित शर्मा की वाइफ ऋतिका सजदेह ने अपने भाई की हल्दी सेरेमनी का खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में ऋतिका सजदेह के साथ रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान कैजुअल लुक में शानदार दिख रहे हैं.


रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह का वेडिंग लुक हुआ वायरल


वहीं, रोहित शर्मा की वाइफ ऋतिका सजदेह येलो गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को भारतीय कप्तान का यह लुक काफी पसंद आ रहा है. रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह की शादी 16-17 मार्च को होगी. इसके बाद भारतीय कप्तान टीम के साथ जुड़ जाएंगे.


पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, पहले मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


Border-Gavaskar Trophy में उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी और स्मिथ की कप्तानी पर फिदा हुए अश्विन, तारीफ में कहीं ये बातें


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को खूब खलेगी ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी, इन पर होगी उनकी कमी को पूरी करने की जिम्मेदारी