Rohit Sharma On Sarfaraz Khan: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस युवा बल्लेबाज ने दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. पहली पारी में सरफराज खान ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. बहरहाल, सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा छूकर खूब सुर्खियां बटोरी.


रोहित शर्मा ने सरफराज खान की बल्लेबाजी पर क्या कहा?


वहीं, अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने सरफराज खान को बहुत ज्यादा बल्लेबाजी करते देखा नहीं है, लेकिन लोगों से काफी कुछ सुना है. यह खिलाड़ी मुश्किल हालात में मुंबई के लिए रन बनाता रहा है. खासकर, पिछले 4-5 सालों से सरफराज खान खूब रन बना रहा है, यह खिलाड़ी रनों के लिए भूखा है. सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाया है, लिहाजा अब इंटरनेशनल मैचों में अच्छा कर रहा है.


राजकोट में भारत ने अंग्रेजों को आसानी से पीटा


राजकोट टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हराया. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन अंग्रेज टीम महज 122 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारत के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. जबकि दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक बनाया. वहीं, सरफराज खान ने दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा छुआ.


ये भी पढे़ं-


'मैं धोनी से पूछना चाहूंगा कि शतक बनाया लेकिन फिर भी क्यों टीम से बाहर कर दिया; भारतीय क्रिकेटर ने माही से पूछा सवाल


IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों का सीरीज में दबदबा बरकरार, बैटिंग में यशस्वी तो बॉलिंग में बुमराह के नहीं है कोई पास