Rohit Sharma on Team India Defeat: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत ने इस मैच में महज 138 रन बनाए थे, लेकिन विंडीज टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में पसीने आ गए. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आवेश खान (Avesh Khan) को गेंद थमाई और डेवान थॉमस ने आवेश की शुरुआती दो गेंदों पर दो बाउंड्री लगाकर मैच खत्म कर दिया. मैच के बाद रोहित शर्मा से जब यह अहम ओवर आवेश खान को देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने फैसले और इस गेंदबाज के बचाव में क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें..


रोहित शर्मा ने कहा, 'हम भुवनेश्वर को जानते हैं कि वह आखिरी ओवर में कितने कारगर साबित होते हैं लेकिन अगर आप आवेश या अर्शदीप को मौका नहीं देंगे तो आप यह पता नहीं लगा पाएंगे कि ये गेंदबाज भारत के लिए डेथ ओवर में कितने अहम साबित हो सकते हैं. ये गेंदबाज IPL में डेथ ओवर्स में शानदार खेल दिखा चुके हैं. यह सिर्फ एक गेम की बात है. इन्हें मायूस नहीं होना चाहिए. इन्हें सपोर्ट के साथ-साथ और मौके की जरूरत है.'


रोहित शर्मा ने इस दौरान छोटे टारगेट को डिफेंड करने की अपनी टीम की कोशिश की भी खूब सराहना की. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी टीम पर गर्व है. इस तरह का टारगेट 13 से 14 ओवर में ही हासिल किया जा सकता है लेकिन आप अगर इसे आखिरी ओवर तक लेकर जाते हैं तो यह आपकी फाइटिंग स्किल्स को बताता है. हमारी टीम लगातार डटी रही. जो रणनीति हमने बनाई थी, वह लागू करने में हम सफल रहे. मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं.'


फ्लॉप  रही थी भारतीय बल्लेबाजी
सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम इंडिया महज 138 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में विंडीज टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (68) की दमदार फिफ्टी की बदौलत मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत बनाए रखा. हालांकि इसके बावजूद विंडीज टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की दरकार थी. यहां आवेश खान की पहली गेंद नो बॉल रही और इस पर विंडीज बल्लेबाजों ने एक रन भी निकाल लिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर थॉमस ने एक छक्का और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को 5 विकेट से जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें..