Rohit Sharma On This day: रोहित शर्मा अपने ताबड़तोड़ अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इसी अंदाज़ को उन्होंने आज से 6 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ अपनाया था, जब महज़ 35 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. उस वक़्त टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने गेंदों के लिहाज से सबसे तेज़ शतक लगाया था, जिसे इसी साल यानी 2023 में नेपाल के कुशल मल्ला ने तोड़ा, जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.


भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रोहित के बल्ले से ये शतक आया था. भारतीय कप्तान ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था. हालांकि उन्होंने 43 गेंदों में 118 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे. इस पारी रोहित ने 274.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. मुकाबले टीम इंडिया का पहला विकेट 165 रनों के स्कोर पर गिरा था. केएल राहुल ने ताबड़तोड़ पारी में रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया था. 






बड़े मार्जिंन से मुकाबला जीती थी टीम इंडिया


मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने 118 रन स्कोर किए थे. इसके अलावा केएल राहुल ने 49 गेंदों में 181.63 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. श्रीलंकाई टीम के लिए कुलस परेरा ने 37 गेंदों में 208.11 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 77 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इसके अलावा उपुल थरंगा ने 47 जड़े थे. वहीं बाकी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए थे, जो श्रीलंका की हार का कारण बना था. 


 


ये भी पढ़ें...


INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा दमदार अर्धशतक, मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा