Rohit Sharma On Hardik Pandya Injury: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. साथ ही हार्दिक पांड्या दोबारा मैदान पर नहीं लौटे. बहरहाल, हार्दिक पांड्या की चोट कितनी गंभीर है? क्या भारत के अगले मैच में हार्दिक पांड्या खेलेंगे? भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या की चोट पर अपडेट दिया.


रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की चोट पर दिया अपडेट...


रोहित शर्मा के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है. हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि कल सुबह तक हार्दिक पांड्या से संबंधित तस्वीर साफ हो पाएगी. लेकिन इस ऑलराउंडर की चोट बहुत ज्यादा सीरियस नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या नौवां ओवर करने आए, लेकिन वह महज 3 गेंदें कर पाए. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. हार्दिक पांड्या के ओवर की बाकी बची 3 गेंदें विराट कोहली ने फेंकी.


भारत ने बांग्लादेश को आसानी से हराया


वहीं, भारत-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने महज 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. विराट कोहली 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 रन बनाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: विराट-रोहित के छक्कों और बुमराह की यॉर्कर्स का तोड़ नहीं, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की ओर भारत


World Cup 2023: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के आस-पास भी नहीं है कोई, बल्ले से कोहराम मचाते हुए छुआ खास मुकाम