Rohit Sharma ODI Records: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके साथ ही इस वनडे सीरीज में वह पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के भी एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ये रिकॉर्ड्स कौन-कौन से हैं? पढ़ें..


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 1523 रन बना चुके हैं. अगर वह तीन मैचों की इस सीरीज में 51 रन और बना लेते हैं तो वे विंडीज टीम के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी इस मामले में सचिन तेंदुलकर 1573 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पहले पायदान पर विराट कोहली हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2235 रन बनाए हैं.


Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं. अगर वे 2 शतक लगा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर (4 शतक) को पीछे छोड़ विंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में भी पहले पायदान पर विराट कोहली ही हैं. कोहली विंडीज के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगा चुके हैं.


IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट


भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बनने का मौका
रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 9205 रन हैं. वे भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवें नंबर पर हैं. उनसे ठीक पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. अजहरुद्दीन के नाम 9378 वनडे रन दर्ज हैं. यानी अगर रोहित अगर विंडीज के खिलाफ 174 रन और बना लेते हैं तो वे इस लिस्ट में अजहर को पछाड़ कर छठे पायदान पर पहुंच जाएंगे.