T20 World Cup 2022: एडिलेड में जोर-शोर से सेमीफाइनल की तैयारी कर रही टीम इंडिया (Team India) उस समय मायूस हो गई, जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दाएं हाथ में चोट खा बैठे. नेट प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघू की एक गेंद पर रोहित चूके और चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें फौरन फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि थोड़ी ही देर में यह दिग्गज खिलाड़ी फिर से अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर उतर पड़े.


टीम इंडिया को एडिलेड में ही इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान रोहित नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट की लेंथ बॉल उनके हाथ पर जा लगी. इसके बाद रोहित दर्द से कराहते नजर आए. उन्हें तुरंत नेट सेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर उन्हें ट्रिटमेंट दिया. इस दौरान अन्य स्टाफ मेंबर्स भी रोहित की इस चोट का हालचाल लेते रहे.






रोहित और स्टाफ मेंबर्स के रिएक्शंस देख लग रहा था कि चोट गंभीर हो सकती है लेकिन अच्छी बात यह रही कि थोड़े ब्रेक के बाद हिटमैन फिर से नेट पर अभ्यास करते नजर आए.


10 नवंबर को होगा सेमीफाइनल
टीम इंडिया 10 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी. एडिलेड ओवल में ही यह मुकाबला खेला जाएगा. इस जुलाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में मात दी थी, ऐसे में उसका पलड़ा इस मैच में थोड़ा भारी नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें-


FIFA World Cup 2022: नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS के परफॉर्मेंस की चर्चा, जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी


T20 World Cup: रैंकिंग से लेकर इस साल की परफॉर्मेंस तक, जानें सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों के खास आंकड़े