भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले इस वीडियो में गौतम गंभीर मजाकिया अंदाज में रोहित शर्मा से कहते दिखे कि सबके अनुसार यह मैच (एडिलेड) उनका फेयरवेल मैच था. बताते चलें कि यह तस्वीर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के बाद ली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2 विकेट से हराया था.

Continues below advertisement

भारतीय टीम मैच के बाद होटल पहुंची थी. सामने आए वीडियो में आवाज साफ नहीं है, लेकिन एक फैन ने दावा करके कहा जैसे गौतम गंभीर कह रहे हों, "रोहित, सबको ऐसा लगा कि ये तेरा फेयरवेल मैच था. एक फोटो तो लगा दो."

ऑस्ट्रेलिया टूर शुरू होने से पहले से रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे फ्यूचर भी चर्चा में रहा है. खासतौर पर वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद इन अटकलों ने तूल पकड़ा है कि ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रोहित संन्यास ले सकते.

Continues below advertisement

रोहित शर्मा ने 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन पर्थ में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. एडिलेड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 97 गेंदों में 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 61 रनों की पारी खेली. भारत ने 264 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वनडे सिडनी में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा का ODI रिकॉर्ड बहुत शानदार है. रोहित ने अब तक सिडनी में 5 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 66.60 के शानदार औसत से 333 रन बनाए हैं. वो इस मैदान पर 2 अर्धशतक और एक सेंचुरी भी जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, बांग्लादेश भी निकला आगे, दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड