Most Ducks For India In ODIs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया. वहीं विराट कोहली भी इस सीरीज में लगातार दोनों मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं. वनडे इंटरनेशनल में विराट ने 18वीं बार जीरो पर आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?

Continues below advertisement

वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर - 20 बार 

Continues below advertisement

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सचिन ने अपने 23 साल के करियर में 463 वनडे मैच खेले, जिसमें वे 20 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

2. जवागल श्रीनाथ - 19 बार 

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. श्रीनाथ 229 वनडे मैचों में 19 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

3. अनिल कुंबले - 18 बार 

भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कुंबले 269 वनडे मैचों में 18 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए.

4. युवराज सिंह - 18 बार 

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह चौथे नंबर पर हैं. युवराज ने 301 वनडे मैचों में 18 बार जीरो पर हुए हैं.

5. विराट कोहली - 18 बार 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. विराट ने अब तक 304 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वे 18 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.