Rohit Sharma equalize Sachin Tendulkar's Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ दिया. उन्होंने पहली पारी में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपना 9वां शतक लगाया है. अपनी इस सेंचुरी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है. 


सचिन तेंदुलकर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर खेलते हुए अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 9 शतक लगाए थे. अब रोहित शर्मा उनकी बराबरी पर पहुंच गए हैं. हिटमैन इस ट्रॉफी में एक और शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं. 


सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे


पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर के रूप में खेलते हुए अपने करियर में कुल 8 शतक जड़े हैं. अब रोहित शर्मा ने गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नागुपर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले ही दिन रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वो पहला दिन खत्म होने तक 56 रनों पर नाबाद लौटे थे और दूसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा कर किया. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा शतक (भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा) 


रोहित शर्मा- 9 शतक.
सचिन तेंदुलकर- 9 शतक.
सुनील गावस्कर- 8 शतक


तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय


अपने इस शतक के साथ रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. नागपुर में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 30 की औसत से कुल 90 रन बनाए थे, जिसमें 46 उनका हाई स्कोर था. 


क्या रहा मैच का हाल?


मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से आगे दिखाई दे रही है. टीम ने पहले ही दिन विरोधी टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक टीम इंडिया ने 50 रनों से ज़्यादा की बढ़त हासिल कर ली है. फिलहाल दूसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल चल रहा है. 


ये भी पढ़ें...


Nagpur Pitch: रिकी पोंटिंग ने नागपुर टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पिच तैयार करने की किसकी होती है जिम्मेदारी