Rohit Sharma Century against Sri Lanka Indore T20 Match: भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई मौकों पर यह साबित कर चुके हैं कि वे इन दोनों फॉर्मेट्स में किसी भी टीम के खिलाफ धांसू बैटिंग करने में सक्षम है. रोहित शर्मा के लिए दिसंबर की 22 तारीख को इस सिलसिले में याद करना चाहिए. रोहित ने साल 2017 में इस दिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम को गेंदबाजों के लिए कब्रगाह की तरह बना दिया था. ऐसा लग रहा था जैसे उनका बैट हवा से बातें कर रहा हो. रोहित ने यहां ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ा था. उनकी इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के भी शामिल थे.


दरअसल 2017 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरे पर उसे भारत के साथ 3 वनडे, 3 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद श्रीलंका के पास टी20 सीरीज जीतने का मौका था. लेकिन वह इसमें भी 3-0 से हार गई. इस सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर को होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला गया. इस सीरीज में रोहित को टी20 मैचों की कप्तानी सौंपी गई. 


इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और भारत को पहले बैटिंग के लिए इनवाइट किया. फिर क्या था... रोहित और लोकेश राहुल की जोड़ी मैदान पर उतरी और छक्के-चौकों की बौछार करने लगी. रोहित ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं उनका साथ देते हुए राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली. राहुल की पारी में 8 छक्के शामिल थे. 


रोहित-राहुल की धमाकेदार पारियों की वजह से भारत ने श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट झटका. श्रीलंकाई टीम यह मैच 88 रनों से हार गई थी.