Rohit Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का फुल टाइम कैप्टन बनाया गया था. मौजूदा वक़्त में रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वनडे मैच गंवा दिया है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में हार का सामना किया है. अब तक 2022 का साल रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान काफी खराब रहा है. आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में क्या-क्या गंवाया.


आईपीएल में रहे असफल


रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. टीम ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन 2022 में टीम को अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म करना पड़ा था. टीम ने आईपीएल 2022 में खेले गए 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. 


गंवाया एशिया कप 2022


2022 में खेले गए एशिय कप में भारतीय टीम सुपर-4 से बाहर हो गई थी. एशिया कप में टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की थी. 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार


रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इस टूर्नामेंट में टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से करारी शिकस्त मिली थी. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में टीम ने सिर्फ एक मैच गंवाया था. लेकिन सेमीफाइनल टीम को ले डूबा. 


अच्छा नहीं जा रहा बांग्लादेश दौरा


टीम के लिए बांग्लादेश दौरे की शुरुआत भी कुछ अच्छी तरह से नहीं हुई. यहां टीम ने अपना पहला वनडे मैच 1 विकेट से हार गई थी. अब सीरीज़ का दूसरा मैच 7 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें...


IND Vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ बराबर करने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव