Rohit Sharma & Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन बीसीसीआई सिलेक्टर्स की मुश्किलों में इजाफा होता दिख रहा है. दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई सिलेक्टर्स के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को एक साथ टी20 टीम में रखना बड़ी चुनौती है.


चयनकर्ताओं के लिए क्यों आसान नहीं है दोनों दिग्गजों का साथ चयन?


दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को एक साथ टी20 टीम में रखना आसान नहीं है, इसके पीछे कई वजहें हैं. टीम इंडिया के दोनों दिग्गजों ने तकरीबन 1 साल पहले इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेला था. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई की नजर भविष्य की टीम बनाने पर है, यानी चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरफ नहीं देख रहे, बल्कि युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार करना चाहते हैं.


क्या वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?


हालांकि, पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. दोनों दिग्गजों ने आसानी से रन बनाए थे. लेकिन टी20 फॉर्मेट में खेलने पर संशय बना हुआ था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बीसीसीआई सिलेक्टर्स आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दांव खेलेंगे? बहरहाल, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन दोनों दिग्गजों के कारण चयनकर्ताओं की मुश्किलों में इजाफा जरूर हो गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: भारत के खिलाफ सीरीज में अफगान टीम की अगुवाई करेंगे इब्राहिम जादरान, राशिद खान की हुई वापसी


Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड सीरीज में वापसी के लिए पुजारा ने ठोंका दावा, रणजी मैच में जड़ा धमाकेदार शतक