चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है. रोबिन ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए समर्थन को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि वे एमएस धोनी, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू के साथ खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं. आईपीएल 2021 के लिए रोबिन उथप्पा चेन्नई की टीम में शामिल हुए हैं.


वे पहली बार येलो जर्सी में नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे चेन्नई की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं और इस साल टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीताना चाहते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी. इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. उथप्पा आईपीएल के एक सीजन में दो बार सबसे ज्यागा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं.





आईपीएल 2020 में खराब रहा था फॉर्म 


आईपीएल 2020 रॉबिन उथप्पा के लिए कुछ खास नहीं रहा था. हालांकि, इसका एक कारण यह भी रहा कि राजस्थान ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका दिया था जबकि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 के 12 मैचों में उथप्पा के बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा था.


 इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं उथप्पा 


उथप्पा इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं. इस लीग के 189 मैचों में उनके नाम 129.99 के स्ट्राइक रेट से 4607 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा खिताब जीता था तो उथप्पा ने उस जीत में 660 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी.


चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम स्क्वाड पर एक नजर 


एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, हरि निशांत.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: मुंबई और अहमदाबाद को मिल सकती है आईपीएल मैचों की मेजबानी


पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा- भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले आखिरी तेज गेंदबाज होंगे इशांत शर्मा