Robin Uthappa: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) बाहर होने की कगार पर है. सुपर-4 के शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के आसार बेहद ही कम हैं. इस स्थिति में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. टीम चयन से लेकर गेम प्लानिंग और बल्लेबाजी क्रम तक, कई चीजों को लेकर टीम इंडिया की गलतियों को उजागर किया जा रहा है. इसी क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर सवाल उठाया है. वह खासकर दीपक हुडा (Deepak Hooda) को सातवें नंबर पर खिलाने से नाखुश नजर आए.


क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा, 'आपको खिलाड़ियों को उनकी निश्चित पोजीशन पर खिलाना होगा. भारत ने पिछले मुकाबलों में खिलाड़ियों को उनके तय क्रम पर नहीं खिलाया. दीपक हुडा कोई फिनिशर नहीं हैं. न तो वह पहले कभी टीम इंडिया के लिए फिनिशर रहे और न ही IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने फिनिशिंग का काम किया.'


उथप्पा ने कहा, 'आपने दीपक को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में छठे और सातवें नंबर पर भेज दिया. ऐसा करके आपने खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. वह एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं, जो किसी विशेष क्रम पर खेलने के अनुकूल हैं, उन्हें वहीं खिलाया जाना चाहिए.' उथप्पा ने इस दौरान टीम इंडिया द्वारा जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने को भी गलत बताया. उन्होंने कहा, 'हम वह फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं जो टूटा ही नहीं है. हम बहुत ज्यादा सोच रहे हैं.'


नंबर-4 के बल्लेबाज हैं दीपक हुडा
दीपक हुडा आमतौर पर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं. वह नंबर-3 पर भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. कई मौकों पर वह ओपनिंग भी कर चुके हैं. एशिया कप से पहले तक वह इन बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए लगातार अच्छा स्कोर भी कर रहे थे लेकिन एशिया कप में पिछले दोनों मुकाबलों में वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए. यहां पाकिस्तान के खिलाफ वह 16 और श्रीलंका के खिलाफ महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


यह भी पढ़ें...


Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके 


Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'