Saurav Ganguly On Rishabh Pant Comeback: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने लेटेस्ट अपडेट दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. दरअसल, इससे पहले ऋषभ पंत की वापसी पर लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन अब सौरव गांगुली के ट्वीट ने साफ कर दिया कि आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे.


पिछले साल हुए थे हादसे का शिकार


ऋषभ पंत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2022 में भारत के बांग्लादेश दौरे पर खेला था. इसके बाद ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. बहरहाल, ऋषभ पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है. हालांकि, भारतीय टीम में वापसी से पहले ऋषभ पंत घरेलू मैचों में नजर आ सकते हैं. वहीं, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर मुहर लग गई है. साथ ही आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.






जादवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में नजर आए पंत


पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों के लिए कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर कैंप का आयोजन किया, इस कैंप में ऋषभ पंत भी नजर आए. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी को लेकर लगातार कयास लग रहे थे.


ये भी पढ़ें-


NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट, एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात


World Cup Semifinal And Final Tickets: सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकट पाने का आखिरी मौका, रात 8 बजे चमक सकती है किस्मत