इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही ऋषभ पंत की हर तरफ चर्चा हो रही है. आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़कर सीरीज इंडिया की झोली में डाल दी. लेकिन वनडे सीरीज खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का अलग अवतार देखने को मिला है. ऋषभ पंत ने खुद को मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर का मुन्ना भैया बताया है.


ऋषभ पंत ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पंत एक कुर्सी के पास खड़े हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा, ''और अहम एक नया नियम एड कर दे रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है- मुन्ना भैया.''



कमाल कर रहे हैं पंत


बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज के दोनों सीजन बेहद पॉपुलर रहे हैं. उसी सीरीज के दौरान मुन्ना भैया नाम के करेक्टर ने नियम बदलने वाला डॉयलॉग बोला गया था. इस डॉयलॉग की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई थी.


हालांकि ऋषभ पंत का नाम भी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना ही रहता है. बात चाहे टेस्ट की हो या वनडे-टी20 की ऋषभ पंत ने अपने आप को हर फॉर्मेट में फिट साबित कर दिया है. फिलहाल ऋषभ पंत तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नंबर वन परफॉर्मर बने हुए हैं. ऋषभ पंत अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए भविष्य के कप्तान के तौर पर भी दावा ठोंक रहे हैं. ऋषभ पंत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका भी मिला था.


भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन से निराश थे बेन स्टोक्स, संन्यास की असल वजह बताई