Rishabh Pant COVID-19 Positive: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है. इंग्लैंड दौरे पर अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऋषभ पंत के अलावा दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.


न्यूज एजेंसी एएनआई ने दो भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इंग्लैंड के प्रोटोकॉल के मुताबिक कोविड पॉजिटिव होने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जाता है. लेकिन ये साफ हो चुका है कि ऋषभ पंत ही वो खिलाड़ी हैं जो कि फिलहाल कोविड 19 पॉजिटिव हैं.


ऋषभ पंत हाल ही में यूरो कप का मैच देखने पहुंचे थे. उसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई. इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे. ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था. ऋषभ पंत को हालांकि डरहम में टीम कैंप के साथ जुड़ने से पहले कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही पंत को टीम कैंप के साथ जोड़ा जाएगा. 


दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया.


दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह खिलाड़ी कोरोना वायरस को मात दे चुका है. टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने भी एएनआई से कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. 


बता दें कि इंग्लैंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड ने हालांकि नई टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया.


वहीं टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक पर है. 18 जुलाई को टीम इंडिया डरहम में जमा होगी और वहां काउंटी प्लेइंग के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लेगी.


IND Vs ENG Women: Smriti Mandhana की शानदार पारी बेकार गई, भारत ने गंवाई टी20 सीरीज