Rishabh Pant Recovery: भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा था जब पिछले साल एक कार दुर्घटना में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे. पंत को इसके बाद अपने घुटने की सर्जरी भी करवानी पड़ी. अब उनका रिकवरी प्रोसेस शुरू हो चुका है. ऋषभ पंत पिछले महीन एनसीए पहुंचे थे. वहीं अब एक बार फिर से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं. इस दौरान पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी से जुड़े पोस्ट भी फैंस के साथ साझा किए हैं.


एक पोस्ट में पंत जहां लाठी के सहारे स्ट्रेचिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में एक वीडियो है और इसमें वह अब बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंत की रिकवरी को देखते हुए इसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बड़ी खुशी की बात मानी जा सकती है.






ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने के बाद इसका असर भारतीय टीम के संतुलन पर भी दिखाई दिया है. बता दें कि डॉक्टरों ने पंत की रिकवरी को देखते हुए उनके घुटने की दूसरी सर्जरी को टाल दिया था. पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं.


वनडे वर्ल्ड कप में बढ़ी ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी पंत की रिकवरी अपडेट से काफी खुश होगा. बोर्ड ने पंत की रिकवरी के लिए 2 फीजियो भी नियुक्त किए हैं जो उनकी रिकवरी को लेकर लगातार नजर बनाए रखेंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए यदि पंत पूरी तरह फिट होते हैं तो इससे भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को अलग ही मजबूती मिलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


Moeen Ali: टेस्ट में वापसी के बाद मोईन अली का बड़ा खुलासा, बोले- सिर्फ बेन स्टोक्स ही मुझे वापस ला सकते थे