Moeen Ali On Ben Stokes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में टेस्ट से रिटायरमेंट वापस ली है. मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज़ के चलते टेस्ट रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला किया. उन्हें स्पिनर जैक लीच की जहग एशेज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया. संन्यास वापस लेने के बाद मोईन अली ने बताया कि सिर्फ बेन स्टोक्स ही उन्हें वापस ला सकते थे. 


मोईन अली ने एजबेस्टन में एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया, “स्टोक्स ने मुझे एक सवाल के साथ मैसेज किया- एशेज?” मोईन अली ने बताया कि उन्होंने जैक लीच के बाहर होने की न्यूज़ नहीं सुनी थी और उन्हें लगा कि स्टोक्स मज़ाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “फिर खबर आई और मैंने उसके साथ बातचीत की. यह एशेज है. इसका हिस्सा बनना अद्भुत होगा.”


मोईन अली ने बताया कि बेन स्टोक्स के अलावा कोई और कप्तान उनका मन नहीं बदल सकता था. क्या कोई और मोईन अली का मन बदल सकता था. इसका जवाब देते हुए मोईन अली ने कहा, “शायद नहीं, नहीं. मोईन अली ने कहा, “सच्चाई यह है कि यह एशेज है और यह इतनी बड़ी सीरीज़ है, इसका हिस्सा बनना अद्भुत होगा.”


स्टोक्स की कप्तानी और मैक्कुलम की कोचिंग में टेस्ट खेलना चहाते थे मोईन


मोईन अली ने पिछले साल कहा था कि वो रोमांचक क्रिकेट से जुड़ना चहाते थे. जब से बेन स्टोक्स कप्तान और ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बने हैं, तब से इंग्लैंड 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें टीम को 11 में जीत मिली है. मोईन अली ने कहा, “वहां कोई भी शॉट खेलने के लिए आप पर सवाल नहीं होगा, जो मुझे लगता है कि इससे मुझे कुछ और रैश शॉट खेलने का लाइसेंस मिल जाता.”


अब तक ऐसा रहा मोईन अली का टेस्ट करियर 


मोईन अली अब तक 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2021 में खेला था. वहीं अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की 111 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2914 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी कराते हुए 36.66 की औसत से 195 विकेट चटकाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ये आईपीएल स्टार्स किए शामिल