Rishabh Pant Car Acciden Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फोन करके ऋषभ का हाल जाना. उन्होंने पंत के हेल्थ अपडेट को लेकर डॉक्टर्स से बातचीत की. ऋषभ का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया था. वे बुरी तरह घायल हो गए थे. ऋषभ अकेले ही कार चला रहे थे और दिल्ली से अपने घर जा रहे थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वे पहले से काफी बेहतर हो गए हैं. इनसाइड स्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक रोहित ने ऋषभ का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर्स से बातचीत की. उन्होंने पंत के हेल्थ से जुड़े कई सवाल पूछे. भारतीय कप्तान फिलहाल मालदीव में हैं और वे नए साल का जश्न मनाने पहुंचे.


गौरतलब है कि ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद रुड़की एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया. पंत को जरूरत पड़ने पर दिल्ली या मुंबई भी भेजा जा सकता है. लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक वे पहले से काफी बेहतर हैं. लिहाजा संभव है कि उन्हें कहीं और भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पंत की प्लास्टिक सर्जरी होगी. उनकी पीठ पर काफी जख्म हैं.


पंत के एक्सीडेंट के बाद कई अहम लोग उनसे मिलने पहुंचे. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की. इसके बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने भी उनसे मुलाकात की. पंत की देखभाल के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी मौजूद है. ऋषभ की रिकवरी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे 2-3 तीन महीने में ठीक हो जाएंगे. 


यह भी पढ़ें : IND vs SL T20I: 3 जनवरी को पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कहां देख सकेंगे लाइव