Rishabh Pant's Doctor Reacts On Backflip Celebration: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो शानदार शतकीय पारियां खेली थीं. पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में पंत ने 118 रनों की पारी खेली थी. पहली पारी में शतक लगाने के बाद पंत ने बैकफ्लिप लगाकर सेलिब्रेट किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. लेकिन पंत के डॉक्टर को ये पसंद नहीं आया. पंत के डॉक्टर ने कहा कि सेलिब्रेशन बढ़िया था, लेकिन जरुरी नहीं था. 

पंत भाग्यशाली हैं कि वो जिंदा हैं- डॉक्टर डिनशॉ पार्डीवाला

पंत साल 2022 में एक भयानक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसके बाद डॉक्टर डिनशॉ पार्डीवाला ने पंत की रिकवरी में काफी मदद की थी. पार्डीवाला ने पंत के बैकफ्लिप सेलिब्रेशन पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने सेलिब्रेशन पर कहा कि जश्न बिल्कुल सही था, लेकिन गैर-जरुरी थी.

पार्डीवाला ने एक इंटरव्यू में कहा, “पंत ने जिमनास्ट के रूप में ट्रेनिंग ली है, वो देखने में बड़े लगते हैं, लेकिन वो काफी फुर्तीले हैं और वो काफी फ्लेक्सिबल हैं. यही वजह है कि वो हाल में ऐसी कलाबाजियां कर रहे हैं. यह अच्छी तरह से प्रैक्टिस किया हुआ और परफेक्ट मूव है- हालांकि ये गैर-जरूरी है.”

पार्डीवाला ने पंत के एक्सीडेंट के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पंत बहुत भाग्यशाली हैं कि वो जिंदा हैं. पार्डीवाला ने कहा, “ पंत बहुत भाग्यशाली थे कि वो जिंदा बच गए- बहुत भाग्यशाली. इस तरह के एक्सीडेंट में, जहां कार पलट जाती है और फट जाती है, मौत का खतरा बहुत ज्यादा होता है.”

दूसरे टेस्ट में भी पंत से रहेगी शतक की उम्मीद

पंत ने पहले टेस्ट में दो शतक लगाए. हालांकि भारतीय टीम ये मैच हार गई. फैंस को दूसरे टेस्ट में पंत से शतक की उम्मीद रहेगी. फैंस चाहेंगे कि वो शतक लगाकर एक बार फिर से बैकफ्लिप लगाकर सेलिब्रेट करें. बता दें कि दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-  प्रैक्टिस सेशन है या WWE का रिंग? भारतीय कोच और गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई! देखें वीडियो