Team India Bowling Coach And Player Fighting In WWE Style: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल और गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप WWE स्टाइल में लड़ते दिखाई दे रहे हैं.
मस्ती के मूड में मोर्कल-अर्शदीप-आकाशदीप
दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप, आकाशदीप और कोच मोर्कल मस्ती के मूड में दिखे. मोर्कल WWE स्टाइल में पहले अर्शदीप को चोकहोल्ड करते हैं. इसके बाद उन्हें एल्बो भी मारते हैं. इसके बाद आकाश दीप, अर्शदीप के साथ मिलकर मोर्कल को गिरा देते हैं. फिर मोर्कल उठते हैं और अर्शदीप को पकड़कर, उनके दोनों हाथ पीछे कर देते हैं. इसके बाद मोर्कल उन्हें गुदगुदी करने की कोशिश करते हैं. इन तीनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सीरीज में पिछड़ चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है. टीम इंडिया ने पहले मैच में बल्ले से काफी बढ़ियां प्रदर्शन किया था. लेकिन फील्डिंग और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाजों ने काफी निराश किया. यही वजह रही कि भारतीय टीम 371 रन जैसे बड़े लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाई. इंग्लैंड ने पांचवें दिन आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है.
एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है खराब
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर बिल्कुल ही खराब है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. टीम इंडिया ने यहां 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 7 में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.
यह भी पढ़ें-
भारत से 97 रनों की हार के बाद, इंग्लैंड टीम को हुआ भारी लॉस; ICC ने इस वजह से लगाया जुर्माना