CSK vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 का दूसरे मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस होते ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया. दरअसल, जैसे ही पंत इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरे, वैसे ही वह आईपीएल में कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.


4 अक्टूबर, 1997 को जन्में ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर हैं. बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में पंत ने टॉस भी जीता.





अय्यर के चोटिल होने पर मिली कप्तानी


गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल, अय्यर गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे, उनके कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद जब उनका स्कैन कराया गया तो पता चला कि उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है. इसके बाद वह वनडे सीरीज के बाकी मैच और आईपीएल 2021 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री