मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने अपनी शीर्ष परिषद के सदस्यों से वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश के लिये कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा है. यह स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के 10 मैचों की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में पहला मैच आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा.


एमसीए के सचिव संजय नायक ने अपनी सभी सदस्यों को नोट में लिखा, ‘‘शीर्ष परिषद के प्रिय सदस्यों. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के प्रोटोकॉल के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल 2021 मैचों के लिये शिरकत करने वाले सभी अधिकारियों को मैच दिन से 48 घंटे के बीच करायी गयी आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.’’


उन्होंने आगे कहा, ‘‘ये परीक्षण उन लोगों के लिये भी अनिवार्य हैं जिनका टीकाकरण कर दिया गया है. इस रिपोर्ट को मैच के प्रत्येक दिन स्टेडियम में प्रवेश करने के समय दिखाना होगा. इसलिये आपसे खुद परीक्षण कराने का आग्रह किया जाता है और मैच के दिन आपको यह निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.’’


बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में 10 मैदानकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें से ज्यादातर बाद में निगेटिव आ चुके हैं. इसके बाद दो और मैदानकर्मी और एक ‘प्लंबर’ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.


यह भी पढ़ें- 


CSK vs DC Fantasy 11 Prediction: शिखर धवन होंगे कप्तान, ये रही आज के मैच की बेस्ट विनिंग टीम