IND Vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में मजबूत वापसी के लिए टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है. कटक में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर खूब पसीना बहाया. इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े शॉट्स लगाती हुई नज़र आ सकती है.


वैसे तो कटक में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे नई जेनरेशन के खिलाड़ियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस बात की झलक प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी देखने को मिली.


बीसीसीआई की ओर से हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत एक के बाद एक गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर 6 रन के लिए भेजते हुए नज़र आ रहे हैं. इसी से मालूम चलता है कि दोनों खिलाड़ी कितने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.



पहले मैच में दिखा कमाल


ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के अच्छे फॉर्म की झलक पहले टी20 मुकाबले में भी देखने को मिली. पहली बार टीम की कमान संभाल रहे पंत ने 181 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंद में 29 रन बनाए थे. पंत की पारी में दो छक्के शामिल रहे थ. हार्दिक पांड्या ने भी जोरदार वापसी करते हुए सिर्फ 12 गेंद में ही नाबाद 31 रन की पारी खेली. पांड्या का स्ट्राइक रेट 258 का रहा और उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए.


बता दें कि पंत और पांड्या के बीच लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में भविष्य का कप्तान बनने को लेकर भी रेस चल रही है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में पहली बार टीम की कमान संभाली और उसे विजेता बनाने में कामयाब रहे. वहीं पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ का सफर भी तय नहीं कर पाई.


ENG Vs NZ 2nd Test Scorecard: इंग्लैंड ने की जोरदार वापसी, लेकिन मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी