इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह को पिछले साल आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. शुरुआती मैचों में ही रिंकू सिंह उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए नज़र आ रहे हैं और फिनिशर के रूप में लगभग अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर ली है.


रिंकू सिंह के अंदर टीम को जीत दिलाने का और हार नहीं मानने का गजब ही जज्बा देखने को मिला है. मुश्किल से मुश्किल हालात में भी रिंकू सिंह विरोधी टीम के गेंदबाजों पर अटैक करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. रिंकू सिंह ने अभी तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इनमें से लगभग हर एक मैच में रिंकू सिंह ने बल्ले का दम दिखाया है. 


रिंकू सिंह ने अब तक खेली गई 9 पारियों में 154 गेंद खेलते हुए 278 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह का औसत और स्ट्राइक रेट लाजवाब है. रिंकू सिंह ने इन 9 पारियों में 69.50 के औसत और 180.51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रिंकू सिंह एक फिफ्टी भी जड़ चुके हैं और उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 14 छक्के लगाए हैं. इन आंकड़ों से यह तय हो जाता है कि रिंकू सिंह के रूप में भारत को भविष्य का फिनिशर मिलता हुआ दिख रहा है.


रिंकू सिंह के लिए आईपीएल अहम


हालांकि टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए रिंकू सिंह को अभी और इंतिहान पास करने होंगे. इस साल का आईपीएल रिंकू सिंह के कैरियर के लिए बेहद अहम होने वाला है. अगर रिंकू सिंह केकेआर के लिए बतौर फिनिशर अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहते हैं तो फिर उन्होंने वर्ल्ड कप का टिकट मिलना पूरी तरह से तय हो जाएगा.


इतना ही नहीं टी20 में मिले मौकों को भुनाने के बाद रिंकू सिंह के पास वनडे में भी जगह पक्की करने का मौका हो सकता है. अब वनडे में भी सिलेक्टर्स और बोर्ड एक नई टीम तैयार करने पर ध्यान देंगे और रिंकू सिंह की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.