लिमिटिड ओवर्स में टीम इंडिया के नए फिनिशर बनकर उभरे रिंकू सिंह को बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है. रिंकू सिंह को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने जा रहे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए में जगह दी गई है. इसका मतलब है कि रिंकू सिंह अब भारत की ओर से रेड बॉल फॉर्मेट में भी जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं इससे यह भी साफ हो गया है कि भविष्य में रिंकू सिंह टीम इंडिया के टेस्ट प्लान का अहम हिस्सा बन सकते हैं.


बीसीसीआई ने बयान जारी कर रिंकू सिंह के इंडिया ए में शामिल होने की जानकारी दी है. बीससीआई ने बयान जारी कर कहा, ''रिंकू सिंह को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया जाता है.''


रिंकू सिंह ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने महज 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रिंकू सिंह ने 69 रन की नाबाद पारी खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. रिंकू सिंह की पारी की सबसे खास बात आखिरी ओवर में लगाई गई छक्कों की हैट्रिक रही. इसके बाद यह साफ हो गया कि रिंकू सिंह अब कहीं ना कहीं भारत के लिए लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में भरोसेमंद फिनिशर बन चुके हैं.


रिंकू ने किया है कमाल


रिंकू सिंह पिछले साल आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के लगाने की वजह से चर्चा में आए. इसके बाद रिंकू सिंह को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया गया. रिंकू सिंह ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं रहने दी है. रिंकू सिंह ने अब तक 15 टी20 मैच खेलते हुए 89 के औसत और 176 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 20 छक्के लगा चुके हैं. रिंकू सिंह को अभी तक दो वनडे मैच खेलने का मौका भी मिला है.


दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटिदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशागरा,  वॉशिंगटन सुंदर, सौवर कुमार, अर्शदीप कुमार, तुषार देशपांडे, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह.