most runs in IND vs SA t20 series: दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चकी है. सीरीज (India vs South Africa T20) का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच के लिए 5 जून को भारतीय टीम भी दिल्ली पहुंचेगी. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रेजा हेन्ड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ सकते हैं. 


रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in IND vs SA T20) बनाने का रिकॉर्ड अभी रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 13 मैचों की 12 पारियों में 362 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 10 मैच की 9 पारियों में 254 रन बनाए हैं. लेकिन इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में रेजा हेन्ड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक के इन खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका है.


भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर



  • रोहित शर्मा: 362

  • सुरेश रैना : 339

  • जेपी डुमिनी: 295

  • विराट कोहली: 254

  • शिखर धवन: 233

  • एबी डिविलियर्स: 208

  • एमएस धोनी: 204

  • फरहान बेहार्डियन: 146

  • फाफ डुप्लेसिस: 143

  • जैक कैलिस: 140

  • क्विंटन डिकॉक: 137*

  • रेजा हेन्ड्रिक्स : 137*


हर मैच में बनाने होंगे 25 रन
क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) और रेजा हेन्ड्रिक्स (Farhaan Behardien) को अगर रोहित शर्मा को पछाड़ना है तो उन्होंने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 25 रन बनाने होंगे. यानी कि इन खिलाड़ियों को हर मुकाबले में कम से कम 25 रन तो जड़ने ही होंगे. वहीं विराट कोहली से आगे निकलने के लिए मेहमान खिलाड़ियों को 117 रनों की दरकार है.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक

  • तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

  • चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

  • पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.


ये भी पढ़ें...


U19 Women's T20 World Cup: पहली बार खेला जाएगा वुमेंस अंडर-19 टी-20 विश्वकप, जानें किन 12 टीमों ने किया क्वालिफाई


MS Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता