नई दिल्ली/मुंबई: कल वेस्टइंडीज़ खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में भले ही भारतीय टीम हारकर बाहर हो गई है लेकिन इस मुकाबले में भी विराट ने अपने बल्ले से जलवा बरकरार रखा. विराट कोहली ने इस बार में अर्धशतकों का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया.
जी हां जब ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होगी तो रिकॉर्ड तो टूटेंगे ही. एक बार फिर विराट ने अपने बल्ले से हल्ला बोलते हुए टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड बना डाला. कल खेली गई अपनी 40वीं पारी में 16वां अर्धशतक लगाकर विराट ने ये उपल्बधि हासिल की.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने 33 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट ने क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कलम के 15 अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
विराट लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि उनको 16 अर्धशतक तक पहुंचने में सबसे कम पारियां लगी. विराट ने 16 अर्धशतक महज 40 पारियों में पूरे कर लिए. जबकि गेल को 15 अर्धशतक बनाने में 44 पारियां लगी... वहीं ब्रैंडन मैक्कलम ने 64 पारियों में 15 अर्धशतक पूरे किए.
यानि कि भले ही वेस्टइंडीज़ की टीम जीत गई हो लेकिन विराट की रफ्तार के आगे गेल का खेल भी फिका पड़ गया. इतनाही नहीं टी20 ख्रिकेट में विराट का औसत दुनिया में सबसे बेहतरीन है. कोई दूसरा बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं. टिकता. विराट ने टी20 में 58.6 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर मौजूद एरॉन फिंच ने विराट के मुकाबले 38.9 की औसत से रन जोड़े है. साफ है कि विराट की औसत तक पहुंचने के लिए बाकी बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
इसके साथ ही विराट कोहली टी20 में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट ने 43 मैच में 1641 रन बनाए हैं. वो भी 135.1 के स्ट्राइक रेट से. वहीं रोहित शर्मा ने 60 मैच में 1292 रन अपने नाम किए हैं. और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
इन तमाम रिकॉर्ड्स के साथ ही विराट इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होने अबतक 13 मैच में 625 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रिकॉर्ड की फेहरिस्त तो अभी लिखनी शुरू हुई है. जिस अंदाज में विराट खेल रहे हैं. कोई ताज्जुब नहीं होगा अगर वो एक के बाद एक रिकॉर्ड की झड़ी लगाते जाए.