Virat Kohli and Anushka Sharma reached Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गुरुवार रात को शहर में पहुंचे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को पिछले कुछ दिनों में काफी ट्रेवेल करना पड़ा है, रिटायरमेंट के बाद ये उनकी 3 दिनों में तीसरी फ्लाइट थी. 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा के एक घंटे बाद विराट कोहली मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे, यहां से वह वृन्दावन प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने गए. फिर वापस मुंबई लौटकर वह गुरुवार को बेंगलुरु के लिए रवाना हुए.
ब्लैक टीशर्ट, ब्लू जींस में विराट काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे, उन्होंने शहर के लिए रवाना होने से पहले अपने बालों को भी नया लुक दिया. अनुष्का शर्मा वाइट शर्ट और ब्लू जींस में थी.
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल विराट कोहली
विराट का बल्ला इस सीजन खूब आग उगल रहा है, वह ऑरेंज कैप होल्डर से सिर्फ 5 रन ही दूर हैं. विराट कोहली ने 11 मैचों में 63.12 की एवरेज से 505 रन बनाए हैं. अभी ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास है, जिनके नाम 12 मैचों में 510 रन हैं. वह शनिवार को होने वाले मैच में 6 रन बनाते ही ऑरेंज कैप होल्डर बन जाएंगे.
17 मई को बेंगलुरु में बारिश की संभावना
बेंगलुरु में शनिवार, 17 मई को तेज बारिश की संभावना है. 70 प्रतिशत बारिश की संभावना के बीच आरसीबी बेफिक्र है क्योंकि अगर मैच रद्द भी हुआ तो टीम प्लेऑफ के लिए अपना टिकट कन्फर्म कर लेगी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
आरसीबी ने अभी तक खेले 11 मैचों में 8 में जीत हासिल की है, 3 में उसे हार का सामन करना पड़ा. 16 अंकों के साथ रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम दूसरे स्थान पर है.