Ravindra Jadeja New Milestone: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. जडेजा टेस्ट रैकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर (Number One All-rounder) हैं और इन्हें इस पद पर रहते हुए सबसे ज्यादा समय हो गया है. अब तक दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी इतने समय तक नंबर वन ऑलराउंडर नहीं रहा है. रवींद्र जडेजा को नंबर वन बने 1152 दिन हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रवींद्र जडेजा के लिए पोस्ट शेयर कर बधाई दी है.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार परफॉर्मेंस देते हैं. जडेजा ने अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में जडेजा ने 34.74 की औसत से 3,370 रन बनाए हैं. इन रनों को बनाने में रवींद्र जडेजा ने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.

रवींद्र जडेजा इन 80 मैचों में 323 विकेट ले चुके हैं. जडेजा ने साल 2019 में 200 विकेट लेकर एक कीर्तिमान रचा था. ये सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट-आर्म बॉलर बने. जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.

टेस्ट क्रिकेट से रोहित-विराट का संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. लेकिन टीम इंडिया के इस दौरे से पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं रोहित के बाद विराट कोहली ने भी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. अब भारत की टेस्ट टीम को नए कप्तान की तलाश है. देखना होगा कि इंग्लैंड दौरे के लिए कब टीम का ऐलान किया जाता है.

यह भी पढ़ें

टेबल टॉपर गुजरात की लग गई लंका, जोस बटलर IPL 2025 को बीच में छोड़ लौटेंगे इंग्लैंड; ये धुरंधर लेगा जगह