RCB vs DC: रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली को हराया, भरत ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

IPL 2021 RCB vs DC : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से मात दी.

एबीपी न्यूज Last Updated: 08 Oct 2021 11:17 PM

बैकग्राउंड

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: प्लेऑफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स...More

RCB vs DC: बैंगलोर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, मैक्सवेल-श्रीकर ने खेली शानदार पारी

दिल्ली ने बैंगलोर को जीत के लिये 165 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बैंगलोर को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 05 रनों की दरकार थी. ऐसे में भरत ने अवेश की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी. श्रीकर भरत ने 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. आवेश खान के आखिरी ओवर में 16 रन आये. ये मैच काफी रोमांचक रहा.