RCB Fan Request To Karnataka CM Siddaramaiah: इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल अब करीब आ गया है. पहले क्वालीफायर मुकाबले को जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वहीं इसे लेकर आरसीबी फैंस की उम्मीदें टीम से बढ़ गई हैं. लोग कयास लगाने लगे हैं कि इस बार टूर्नामेंट जीतकर बेंगलुरु की टीम पहली बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीत सकती है. टीम की जीत को लेकर एक आरसीबी फैन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) से खास अपील की है.
RCB फैन की कर्नाटक सीएम से खास अपील
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के फैन ने कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के लिए एक नोट लिखा है. ये नोट कर्नाटक के बेलगाम जिले में स्थित गोकक शहर के एक निवासी ने लिखा है. इस शख्स ने सीएम से अपील की है कि अगर बेंगलुरु की टीम इस बार आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत जाती है तो RCB Fans Festival Day के तौर पर एक पब्लिक होलिडे रखा जाए. इस फैन का मानना है कि आरसीबी की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए. आरसीबी फैन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
IPL फाइनल में पहुंची RCB
बेंगलुरु की टीम ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इसके बाद आरसीबी की टीम ने IPL 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं पंजाब की टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का अभी एक मौका और है. आज शुक्रवार, 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. आज का मैच जो भी टीम जीतेगी, वो दूसरे प्लेऑफ क्वालीफायर में पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलेगी. क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम बेंगलुरु की टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.
यह भी पढ़ें